वैष्णवी ने सर्वाधिक अंक लाकर कस्बे का किया नाम रोशन
हमीरपुर ब्यूरो :–
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा में सुमेरपुर कस्बे की होनहार छात्रा वैष्णवी त्रिपाठी ने बुंदेलखंड में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अपने परिवार,कस्बा सहित जनपद को गौरवान्वित किया है। मां कल्पना त्रिपाठी और पिता संजय त्रिपाठी की पुत्री वैष्णवी ने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। पिता ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब वैष्णवी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। पिछले वर्ष उसने युग चेतना महाविद्यालय से बीए फाइनल की परीक्षा में कालेज टॉप किया था। इस बार उसने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में 500 के सापेक्ष 349 अंक प्राप्त किए है। उसकी इस निरंतर सफलता ने यह साबित कर दिया कि लगन और परिश्रम के साथ किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय मां कल्पना त्रिपाठी सहित अपने शिक्षकों को दिया है। जिन्होंने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन किया। उनकी इस उपलब्धि से कस्बे में खुशी का माहौल है और लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। वैष्णवी की इस सफलता से क्षेत्र के अन्य छात्र छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी कि अगर मेहनत और दृढ़ संकल्प हो तो हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।





