*भारतीय किसान मजदूर यूनिट सिंघानिया की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा*
रामसनेही घाट बाराबंकी। ब्लॉक बनीकोडर क्षेत्र अंतर्गत गांव पूरे तुला मजरे सनौली में हनुमान मंदिर परिसर में बुधवार को भारतीय किसान मजदूर यूनिट सिंघानिया के जिलाध्यक्ष सरदार वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मासिक बैठक में छुट्टा जानवरों को पकड़वाकर ब्लॉक में जो कंटेनर हैं उनके द्वारा गौशाला भेजने,हर महीने विद्युत कर्मचारियों के द्वारा हर घर मीटर रीडिंग कर बिल पहुंचाया जाए। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गौशालाओं का किसान संगठन के द्वारा मौके पर जाकर चारा पानी की व्यवस्था का जायजा लेने की बात कही तथा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे बच्चों के अभिभावकों से कहा कि पढ़ाई में किसी प्रकार का बच्चों पर दबाव न बनाया जाए अगर पेपर सही नहीं होता है तो बच्चे को प्यार से दुबार मेहनत कर परीक्षा देने को कहें डांटे नहीं।इस मौके पर लल्लू सिंह जिला संगठन मंत्री नन्हेंलाल विश्वकर्मा,तहसील अध्यक्ष रामसनेहीघाट शिव मगन रावत सहित भारी संख्या में किसान पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।





