ललितपुर। ब्लाक बिरधा के ग्राम पटसेमरा में स्थित दुर्गा माता मन्दिर पर ग्राम के सुरेश निरंजन (अध्यापक), रामचरन निरंजन(रिटायर रेल्वे), राजेन्द्र प्रसाद, अभिषेक निरंजन (एलएलबी), केतन पटेल सीआरपीएफ एवं समस्त सिरवैया परिवार की ओर से दुर्गा माता मन्दिर पर वेदी हवन का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम व गाजे बाजे के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्व प्रथम पं.ईश्वर दास मिश्रा (चढऱऊ) ने बड़े ही विधी विधान व मन्त्रोंच्चार के बीच सुरेश निरंजन अध्यापक के हाथो से पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया। साथ में पं.अशोक मिश्रा भी उपस्थित रहे। इसके बाद बड़े ही विधी विधान व मन्त्रोंच्चार के बीच वेदी हवन का कार्यक्रम शुरू हुआ। वेदी हवन के कार्यक्रम में परिवार के लोगों ने व ग्राम वासियों ने आहुतियां दी। समस्त ग्राम वासियों ने अधिक से अधिक संख्या में दुर्गा माता मन्दिर पर पहुंचकर वेदी हवन के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने मंगलमय जीवन को सफल बनाया। इसके बाद फिर मन्दिर पर सभी श्रद्धालुओं ने ढोलो की थापो पर जमकर नृत्य किया। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान सुरेश निरंजन अध्यापक ने यह भी बताया कि शनिवार को सुबह दस बजे से आजादपुरा तृतीय सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे दम्मोबाई कुआं के पास भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में सुन्दरकाण्ड के कार्यक्रम में पधार कर धर्म लाभ ले। इस वेदी हवन के धार्मिक कार्यक्रम में समस्त परिवार व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।




