हरदोई




नारायण सेवा समूह क़े द्वारा सर्दी क़े मौसम से बचाव हेतु 70 जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करके उनको शॉल वितरित की गयी। इस मौके पर समूह क़े सदस्य डॉ सुधीर चौहान व प्रियम मिश्रा ने बताया कि नारायण सेवा समूह ने शीतलहर से बचाव हेतु शॉल वितरण का कार्यक्रम किया। आगे भी निरंतर कार्यक्रम जारी रहेंगें। इस दौरान सावित्री कटियार, मिथलेश मिश्रा, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, जय शंकर मिश्रा, सुमेर सिंह, संजय मिश्रा, नितिन मिश्रा, राम स्नेही द्विवेदी, प्रभुदयाल गुप्ता, रमेश गुप्ता, संदीप अग्रवाल, अरुण सिंह, सोमेश सिंह, निरुपम त्रिपाठी, नरेश कुमार, जुगुल किशोर गुप्ता, तारकनाथ शर्मा व शम्भू दयाल आदि मौजूद रहे।
