चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो




फतेहपुर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.03.2025 को थाना बिन्दकी पुलिस द्वारा दिनांक 05.03.2025 को थाना स्थानीय पर पजीकृत मु0अ0सं0 85/25 धारा 303(2) BNS का खुलासा करते हुए चोरी गये 22 बोरी धान व चोरी में प्रयुक्त टैंपो के साथ 03 चोर 1. शिवम पुत्र श्री अवधेश सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम शाखा थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर 2. रवि सिंह पुत्र श्री भानू प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह उम्र करीब 23 वर्ष निवासी कस्बा व थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर 3. राहुल सिंह पुत्र श्री अवधेश सिंह उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम शाखा थाना गाजीपुर फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी केल आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अपराध धारा 317(2)/317(4) BNS की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय फतेहपुर रवाना किया गया।
