बक्सर। बक्सर-दानापुर रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन पर दुर्घटना का शिकार हुई नार्थ इस्ट ट्रेन के क्षतिग्रस्त डब्बोंं पर चोर उच्क्कों की लगातार निगाहें लगी हैं। अभी कुछ ही दिनों पूर्व कोच से केबल चोरी करते रेल पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इसी क्रम में सोमवार को एक बार फिर केबल काटते एक चोर को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात मेंं संलिप्त दो अन्य को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर क्षतिग्रस्त कोच की निगरानी सोमवार की सुबह सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह व अन्य कर्मी कर रहे थे। तभी उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त कोच से एक व्यक्ति को बैटरी बॉक्स से कनेक्टिंग केबल को काटते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
तलाशी में उसके पास से एक हेक्सा ब्लेड, एक रिंच, एक चाकू व चोरी का काटा हुआ केबल मिला। पूछताछ में उसकी पहचान सिकरौल लख निवासी गुड्डू कुमार के रूप में की गई। उसने बताया कि दो दिन पूर्व भी उसने बिहिया निवासी अपने मित्र कार्तिक के साथ मिलकर बैट्री केबल काटकर बिहिया थाना के पास मौजूद मंटू गुप्ता के दुकान में बेचा है।
गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर जब उपरोक्त बिहिया के कबाड़ी दुकानदार के यहां छापेमारी की गई तो वहा से कार्तिक और मंटू गुप्ता दोनों को पूर्व में चोरी किए गए रेलवे के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अग्रिम कानूनी करवाई पूरी करते हुए तीनों को रेलपे कोर्ट आरा प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।