दबंग प्रधान की मिली भगत से जिसीबी से दबंगई के बल पर कराया गया खाली




चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो
फतेहपुर। बताते चले इन दिनों फतेहपुर जिले में बुल्डोजर की कार्यवाही आम होती जा रही है ताजा मामला हथगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा बुजुर्ग मजरे कूड़ा करन ई की रहने वाली उर्मिला देवी पत्नी राजाराम पीड़ित ने बताया कि खाद गड्ढा की जमीन वर्ष 1999 में चकबंदी के दौरान गाटा संख्या 173/0.0410 वर्ग मी0 नाप कर क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा छोड़ दिया गया था और कहां गोबर कचरा आदि डालो जिसमें गांव के अन्य लोग गोबर आदि डालते थे पीड़ित ने बताया 04/02/2025 तारीख को समय करीब 11:00 सहायक खंड विकास अधिकारी हथगांव, लेखपाल प्रशांन्त कुमार, ग्राम प्रधान अब्दुल कलीम जे0सी0बी लेकर आए और पीड़ित से कोई पूछताछ नहीं की गई जे0से0बी से ट्रैक्टर लगाकर प्रथिनी की पूरी खाद गायब कर दी गई जो की खाद गड्ढा की जमीन एक रजिस्टर भूमि है जिसकी खतौनी संलग्न है खाद गड्ढा वहां से हटवा कर उसमें मकान बनवाना चाहते हैं।बताते चलें 06/05/2023 को उप जिलाधिकारी खागा , फतेहपुर के आदेशानुसार खाद गड्ढा को नाप कर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा सुरक्षित कर दिया गया था लेकिन अब ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लेखपाल की मिली भगत से अवैध कब्जा करवाया जा रहा पीड़ित ने बताया कि 05/02/2025 को उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की जहां बताते चले उप जिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं जांच करवाता हूं।
