इंदौर में रिटायर्ड डॉ. मनमोहन सोनी के सुसाइड केस में दो नए CCTV फुटेज सामने आए हैं। C-21 मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर डॉक्टर ने सुसाइड किया था। वे जिस जगह से रैलिंग को लांघ रहे थे, उसी समय वहां से युवक-युवती गुजर रहे थे। पुलिस का कहना है कि यदि वे समय पर देख लेते तो डॉ. सोनी को बचाया जा सकता था। यह पूरा घटनाक्रम CCTV में रिकॉर्ड हुआ है।
CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि जैसे ही युवक-युवती चौथे माले से गुजर रहे हैं, उनके दाईं ओर डॉ. सोनी कुछ देर रैलिंग पकड़कर खड़े रहे। फिर रैलिंग उलांघकर बाहर निकले और कूद गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर युवक-युवती ने पलटकर देखा तब तक सोनी कूद चुके थे। इसी दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड भी उन्हें क्रॉस करते हुए दूसरी ओर निकल रहा था। दूसरे CCTV में डॉ. सोनी मॉल के नीचे वाले फ्लोर पर घूमते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद वह चौथे माले पर पहुंचे थे।
पुलिस ने दोनों मोबाइल जब्त किए, डॉक्टर के हुए बयान
डॉक्टर मनमोहन के सुसाइड के मामले में पुलिस ने उनके दोनों मोबाइल जब्त कर लिए हैं। वहीं डॉक्टर के ड्राइवर बल्लू उर्फ शैलेन्द्र के भी बयान हुए। उसने घर से निकलने के बाद मॉल पहुंचने तक की पूरी जानकारी अपने बयान में बताई। वहीं बल्लू ने यह भी कहा कि बीमारी के चलते डॉक्टर अपनी जान नहीं दे सकते थे।
उसने यही बताया कि सोनी सुबह 11 बजे घर से निकले थे तो खाना बाहर खाने का बोले थे। उन्होंने किसी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया। उन्होंने मुझे पार्किंग में खड़े रहने का बोला और शॉपिंग करने का बोलकर खुद मॉल में चले गए। जब ढाई घंटे तक वे नहीं आए तो ड्राइवर उन्हें देखने मॉल के भीतर गया, लेकिन तब तक वे जान दे चुके थे।
बेटी-दामाद ने किया अंतिम संस्कार
डॉक्टर की पत्नी नीलू सोनी (गायनाकोलॉजिस्ट) भी पति की आत्महत्या से हैरान हैं। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिजन को सौंप दिया गया। मुंबई से आए बेटी-दामाद ने उनका अंतिम संस्कार किया। टीआई रवींद्र गुर्जर ने बताया कि सदमे के चलते मंगलवार को भी कोई परिजन बयान देने की स्थिति में नहीं था। केवल ड्राइवर के बयान हुए हैं। टीआई गुर्जर के मुताबिक जब्त मोबाइल से कॉल डिटेल निकाली जाएगी। मोबाइल से फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के बाद आगे जांच की जाएगी।
इंदौर में एक रिटायर्ड डॉक्टर ने C-21 मॉल की चौथी मंजिल (करीब 70 फीट ऊंचाई) से कूद कर खुदकुशी कर ली। वे सिर के बल नीचे गिरे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते उन्होंने ये कदम उठाया। विजयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। डॉक्टर मनमोहन सोनी (65) चोइथराम अस्पताल से रिटायर हुए थे। सोमवार सुबह 11 बजे वे बगैर खाना खाए ड्राइवर के साथ घर से निकले थे। C-21 मॉल के बाहर वे ड्राइवर से शॉपिंग का कहकर अंदर चले गए। 3 घंटे तक ड्राइवर मॉल के बाहर इंतजार करता रहा।
लाउंज कर्मचारियों के मुताबिक फ्लोर पर वीकेंड में ज्यादा लोग आते हैं। बाकी दिन में दोपहर के समय इक्का-दुक्का लोग आते-जाते रहते हैं। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे ऐसे ही हालात थे। इस फ्लोर पर कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक या किसी भी आइटम का कोई शो रूम या आउटलेट नहीं है। ऐसे में रिटायर्ड डॉक्टर को अगर शॉपिंग करनी होती तो वे ग्राउंड या अन्य फ्लोर पर जाते। मॉल के सीसीटीवी फुटेज में डॉक्टर आत्महत्या करने से पहले मॉल के हर फ्लोर पर आराम से घूमते हुए नजर आए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें