मृत गोवंशों को ट्रैक्टर में बांधकर खींचने का वीडियो वायरल
चर्चा आज की ब्यूरो
सकरन (सीतापुर)। सकरन में मृत गोवंशों को ट्रैक्टर से खिंचवा कर कहीं ले जाने का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो को ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। यह वीडियो ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरैंया कलां का बताया जा रहा हैअमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इस वीडियो को देखकर ग्रामीण जिम्मेदारों को कोस रहे हैं। ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्ता ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है। पंचायत सचिव उमाकांत तिवारी ने बताया कि छुट्टी पर हूं। सोमवार को आकर मामले की जांच करेंगे। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आशुतोष वर्मा ने बताया कि प्रकरण गंभीर है। वीडियो को एसडीएम व पुलिस को भेज दिया गया है।