कारों में आग लगाते हुए युवकों का वीडियो
हरदोई में देर रात दो वाहनों का जलाया, 3 संदिग्ध CCTV में हुए कैद
हरदोई के आजाद नगर में देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। अज्ञात लोगों ने दो खड़ी कारों में आग लगा दी। ये कारें आलोक श्रीवास्तव और विवेक मिश्रा की थीं, जो उनके घर के पास एक खाली प्लॉट में खड़ी थीं।
आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कार मालिकों ने पहले खुद आग बुझाने का प्रयास किया। असफल होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दोनों कारें पूरी तरह जल चुकी थीं।
घटना के दौरान तीन युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। फुटेज में वे कारों में आग लगाने के बाद मौके से भागते दिखाई दे रहे हैं। सीओ अंकित मिश्रा के अनुसार पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। तीन संदिग्ध युवकों की पहचान की जा रही है। साथ ही घटना के पीछे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।





