मिश्रिख (सीतापुर)। कस्बे में एक युवक को रंजिश के चलते पीट दिया गया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें भीड़ के सामने युवक को पीटा जा रहा है। पुलिस वीडियो की जांच करने की बात कह रही है




रामबाग निवासी मंजू तिवारी ने बताया कि उनके पुत्र शिवम तिवारी का एक वर्ष पहले कस्बा निवासी अजय शुक्ल व अमित शुक्ल से विवाद हुआ था। मंगलवार दोपहर उनका पुत्र शिवम नहर चौराहे पर किसी काम से गए थे।
सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल मार्ग पर करीब चार लोगों ने उनके पुत्र को रोककर बुरी तरह से पीट दिया। इसमें शिवम बुरी तरह घायल हो गए। महिला ने आरोपियों पर अवैध असलहा रखने का भी आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर और वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।
