कुल्लू। विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को वैष्णो माता मंदिर में औचक दबिश दी और मौके पर 850 बोरियां पीडीएस चावल की खेप बरामद हुई। यह खेप कुल्लू से जनजातीय क्षेत्र पांगी के लिए भेजी गई थी। दूसरे दिन विजिलेंस की टीम ने सिविल सप्लाई व एफसीआइ का रिकार्ड खंगाला। इससे पहले विजिलेंस ने उपायुक्त कुल्लू को इसकी रिपोर्ट की। जिसमें कहा गया है कि 42 टन चावल की खेप कुल्लू के वैष्णो माता मंदिर के गोदाम में बरामद हुई है।
मामले में शामिल लोगों की जांच जारी
आवश्यक वस्तुओं को लेकर जिला उपायुक्त को इसकी जानकारी देनी होती है। इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल है इसकी जांच की जा रही है। पांगी क्षेत्र को साल दो बार जरूरी सामान की खेप भेजी जाती है। इसमें चावल भी भेजे जाते हैं। जून जुलाई और अगस्त सितंबर में यह खेप वहां के उपभोक्ताओं को भेजी जाती है।
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से भेजी गई थी 10 गाड़ियां
इस बार 20 सितंबर को भी कुल्लू के फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआइ) से 10 गाड़ियां भेजी गई थी। जिसमें से बाकि गाड़ियां पांगी भेजी गई जबकि 850 बोरियां पीडीएस चावल की कुल्लू के वैष्णो माता गोदाम में स्टोर की गई थी। जबकि सितंबर के बाद अक्टूबर का पूरा महीना था लेकिन चावल की खेप कुल्लू में ही स्टोर की गई थी। इस खेप को समय पर क्यों नहीं भेजा गया इस पर अब विजिलेंस टीम जांच कर रही है।
हमारे स्टोर से पांगी के लिए 10 गाड़ियों में पीडीएस का चावल भेजा गया था। इसमें से कुछ गाड़ियां पांगी पहुंच गई है लेकिन 850 बैग गाड़ी न होने के कारण नहीं भेजा गया है। ट्रक यूनियन के माध्यम से यह खेप भेजी गई थी। लेकिन यह स्टोर क्यों की गई है इसका पता नहीं है। -दौलत राम इंजार्च एफसीआई कुल्लू।
कुल्लू के रामशीला में वैष्णो माता मंदिर में 850 चावल की बोरियां बरामद हुई है। इस मामले को लेकर आज सिविल सप्लाई और एफसीआई का रिकार्ड खंगाला गया है। इसमें जांच चल रही है हर पहलु को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी। -अजय कुमार डीएसपी विजिलेंस कुल्लू।