इटावा: आदर्श इकदिल नगर पंचायत ने खोली सफाई अभियान की पोल
इकदिल कस्बा का नाले का सारा पानी कचरा जमा होने से रुका
बरसात मे इकदिल की गलियां बनी टापू नगर पंचायत का इकदिल की जनता की सुविधा का कोई ध्यान नहीं सफाई के लिए कोई सुनवाई नहीं
स्वच्छता अभियान की पोल खोलता इकदिल से नगला भग्गी होता हुआ खाकी बंबा तक जाने वाला नाला
नाले की सफाई यदि समय से हो तो इकदिल वासियो और नगला भग्गी वासियों को जल भराव की समस्या का सामना न करना पड़े
इकदिल नगर पंचायत का सारा पानी हर नागर तालाब से होता हुआ नाला के द्वारा नगला भगगी होते हुए खाकी बम्बा पर जाता है नाले की सफाई न होने से सड़क पर जल भराव की समस्या बनी रहती है
ग्राम वासी राजू तिवारी हरीशचंद्र शाक्य रामू शाक्य सत्येंद्र शाक्य मुखिया साहब सतीश शाक्य अरविन्द कुमार शाक्य संतोष शाक्य शनी शाक्य रामरतन शाक्य शिवराम शाक्य नरेंद्र शाक्य प्रेम चंद्र आदि नगला भगगी व नगर पंचायत निवासी जनता ने जिलाधिकारी जनपद इटावा व नगर पंचायत इकदिल अधिशाषी अधिकारी से नाले की सफाई की मांग की है
नोट नगला भग्गी ग्राम पंचायत रीतोर में पड़ता है लेकिन इकदिल का नाला गांव के किनारे से होता हुआ जाता है।