संत रविदास जयंती से प्रारंभ हुई विकास यात्रा का रथ गाँव-गाँव घूम रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार आमजन को लाभान्वित करने के लिये हर जिला नवाचार कर रहा है। विकास यात्रा में सीधी जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 ग्रामीणों को "ग्राम रत्न" सम्मान दिया गया है। विकास यात्रा के दौरान 6 दिन में 1236 करोड़ 14 लाख रूपये के 7526 कार्यों का भूमि-पूजन और 931 करोड़ 02 लाख रूपये के 10 हजार 714 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है।
मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में विकास यात्रा निकाल कर जन-कल्याणकारी योजनाओं में हितधारकों को हितलाभ प्रदान किये जा रहे हैं। साथ ही विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी किया जा रहा है। सभी जिलों में अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने और जन-जागरूकता के लिये विभिन्न नवाचार भी किये जा रहे हैं।
जिलों के नवाचार
सीधी जिले के प्रत्येक ग्राम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 ग्रामीणों को चिन्हित कर "ग्राम रत्न" सम्मान दिया गया। अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाने के लिये श्री अन्न (मोटा अनाज) संग्रहालय एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही इको/आनंद उप वन सह पर्यटन केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं। नरसिंहपुर जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत में डग पोंड की स्थापना, एनीमिया मुक्त नरसिंहपुर अभियान, जाति प्रमाण-पत्र वितरण, भू-लेख शुद्धिकरण और आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड के लिये शिविर लगाए जा रहे हैं। कटनी जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में दवा सेवन करने के लिये शपथ दिलाई जा रही है।
देवास जिले की ग्राम पंचायतों में विगत 15 सालों में किये गये अधो-संरचनात्मक कार्यों के उल्लेख की विकास की दीवार बनाई गई है। प्रत्येक गाँव में विकास उप वन विकसित किये जा रहे हैं। गाँव-गाँव में बुक एवं खिलौना कलेक्शन ड्राइव चल रही है। हॉस्टल में पुस्तकालय बनाने के लिये पुस्तकें और खिलौने आँगनवाड़ियों के लिये एकत्र किये जा रहे हैं। जाति प्रमाण-पत्र बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। गाँव में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम और आँगनवाड़ियों में बच्चों को खुशहाली की टोकरी का वितरण किया जा रहा है।
भोपाल में नि:शुल्क जाँच एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन और सफाई कर्मियों का सम्मान हो रहा है। ग्वालियर में प्रत्येक विकास दिवस-एक योजना में प्रत्येक दिन एक निर्धारित योजना में समस्त हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये जा रहे हैं।
हरदा में विकास यात्रा का प्रारंभ जल-कलश पूजन से किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक ग्राम एवं वार्ड के लिये विकास कार्यों की जानकारी, शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी के बुकलेट-पंपलेट तैयार किये गये। यात्राओं में हितग्राही मूलक योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।