आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में शुक्रवार शाम तेलुगु देसम पार्टी (TDP) और YSR कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को हटाया। यह घटना जिले के माचेरला इलाके में हुई है। फिलहाल यहां धारा 144 लगा दी गई है।
दरअसल, यहां के माचेरला गांव में YSRCP सरकार के खिलाफ TDP कार्यकर्ता रैली करने जा रहे थे। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए और पत्थरबाजी करने लगे। इसमें दोनों तरफ के लोगों को चोटें आईं। हिंसक झड़प में कई घरों और गाड़ियों में आग लगा दी गई। अब दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा रही हैं।
आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
TDP
का कहना है कि YSRCP के कार्यकर्ताओं ने उनके ऑफिस और नेताओं की गाड़ी में
आग लगाई, जबकि रूलिंग पार्टी का कहना है कि इस झड़प में तेलुगु देसम पार्टी
के कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं को चोट पहुंचाई।
TDP प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस हमले को लेकर गंटूर DIG से पूछा है कि जब माचेरला में हालात इतने गंभीर हो गए, तो पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की?
TDP ने पुलिस पर लगाया हिंसा भड़काने में मदद करने का आरोप
लोकल
MLA पिन्नेली रामाकृष्णन रेड्डी के भाई वेंकटरामी रेड्डी ने बताया कि
YSRCP कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ उनकी पार्टी के नेताओं की कार फूंकी, बल्कि
TDP समर्थकों की दुकानें भी जलाईं। उन्होंने यह भी दावा किया कि जब
सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता उपद्रव कर रहे थे, तो स्थानीय पुलिस चुपचाप
देखती रहीं और उन्हें रोकने की कोई कोशिश नहीं की।
पुलिस का दावा- हालात काबू में, जिले में धारा 144 लागू
पालनाडु
के SP वाई रवि शंकर रेड्डी ने कहा कि क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले कुछ लोगों
ने पालनाडु जिले के माचेरला गांव में अपने विरोधियों पर पत्थर फेंके। हमले
में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और हालात काबू में हैं।
फिलहाल धारा 144 लागू की गई है।