रिपोर्टर चर्चा आज की




महाराजगंज /रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सलेथू में शुक्रवार को सिंचाई विवाद में हिंसक रूप ले लिया खेत में पानी लगाने को लेकर शुरू हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें एक व्यक्ति बेहोश हो गया घटना में पीड़ित देशराज पुत्र गुरु प्रसाद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई उनका आरोप है कि शिव बहादुर पुत्र माता बदल, सुजीत पुत्र शिव बहादुर और बिन्देश पुत्र शिवकुमार ने उनके साथ गाली-गलौज की और लाठी डंडों से हमला कर दिया हमलावर उन्हें बेहोश हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ। कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
