अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने अपनी खराब फॉर्म के बाद टी20 और वनडे में तो वापसी कर ली। लेकिन वह अब तक टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने में असफल रहे हैं। कोहली के बल्ले से 2019 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं आया है। इसके बावजूद अगर वह अहमदाबाद में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में 42 रन बना लेते हैं तो एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय सरजमीं पर पूरे करेंगे 4000 रन
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम और चौथे टेस्ट में अगर विराट कोहली 42 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे। कोहली महान सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के बाद यह कारनामा करने वाले पांचवे बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं यह विराट कोहली का भारत में 50वां टेस्ट भी है।
इसी के साथ अगर विराट कोहली पहली पारी में ही अहमदाबाद टेस्ट की 42 रन बनाने में सक्षम रहते हैं तो वह भारतीय सरजमीं पर सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। वह भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और लिटल मास्टर गावस्कर को भी पीछे छोड़ देंगे। वहीं कोहली ने अब तक 76 पारियों में 3958 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि 4000 रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली का औसत (58) सबसे बेहतर है।
भारतीय सरजमीं पर सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
1) वीरेंद्र सहवाग (71 पारियां )
2) सचिन तेंदुलकर (76 पारियां)
3) सुनील गावस्कर (87 पारियां)
4) राहुल द्रविड़ (88 पारियां)