नई दिल्ली:आईपीएल 2023 का 51वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। यह मैच होम टीम गुजरात ने आसानी के साथ जीत लिया। उन्होंने लखनऊ को इस मुकाबले में 56 रन की करारी शिकस्त दी। गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला भी इस मैच में जमकर बोला। उन्होंने एलएसजी के गेंदबाजों का जमकर तेल निकाला।
वीरेंद्र सहवाग ने गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच से पहले क्रिकबज पर शुभमन गिल की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘शुभमन गिल के 10 मैचों में 375 रन नहीं 550 करीब रन होने चाहिए थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए सब फॉर्मेट खेले हैं और कई बड़े स्कोर भी बनाए हैं। गिल को अपनी फॉर्म का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। आईपीएल का यह सीजन खत्म होने तक गिल के 600-700 रन होने चाहिए।’ हालांकि सहवाग का यह बयान मैच से पहले का था। गिल की उन्हें 94 रन की दमदार पारी देखकर थोड़ी तसल्ली तो मिली होगी।
ऐसा रहा है अब तक आईपीएल 2023 में शुभमन का प्रदर्शन
24 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने इस सीजन खेले गए 11 मुकाबलों में 143 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाए हैं। गिल के नाम आईपीएल 2023 में 4 अर्धशतक भी हैं।