कानपुर। आज 27 सितंबर दिन शुक्रवार को कानपुर में भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने आयोजित किया बीते दिनों से जो बांग्लादेश में हिंदू समाज के साथ हुआ उसको समाज कभी भी नही भुला सकता वो जख्म अभी ताजे ही है और इंडिया में बांग्लादेश के साथ क्रिकेट मैच की सीरीज शुरू कर दी उसी सीरीज का दूसरा मैच उत्तर प्रदेश के कानपुर जो की क्रांतिकारियों की धरती रही है वहा रखा गया विश्वा हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगो को यह बात बर्दास्त नही हुई और उन्होंने इस मैच का विरोध करने के लिए कानपुर में नई सड़क के चंद्रेश्वर हाता के सामने बर्देश्वर मंदिर में एकत्रित हुए और वह से विभाग मंत्री प्रांत सह गौ रक्षा प्रमुख गौरांग विभाग संघठन मंत्री मोहित प्रांत सह सयोजक अमरनाथ कानपुर जिला के उत्तर पूर्व एवम दक्षिण के जिला अध्यक्ष अनुराग, आनंद, संत के साथ ग्रीन पार्क की ओर कूच करी प्रांत के नवीन एवम जिला मंत्री युवराज ,वैभव ,मुकेश एवम कानपुर के चारो जिलों के सयोजक नरेंद्र,आकाश सह सयोजक विशाल अपने अपने ऊर्जावान कार्यकर्त्ताओ के साथ एकत्रित हुए
उनके ग्रीन पार्क की तरफ कूच करते ही वहा के प्रशासन ने कार्यकर्ताओ को आगे पुलिस ने रोक लिया इस मौके में दक्षिण डीसीपी अंकिता शर्मा मौजूद थी अमरनाथ और गौरांग ने उनको ज्ञापन दिया और आपत्ति जताई की किसी भी सभ्य समाज में जहा आपके अपनो को प्रताड़ित करा जा रहा हो उनके साथ हमे किसी भी तरह के संबंध नही रखने चहिए विश्व हिंदू परिषद दुनिया के किसी भी कोने में अगर कोई हिंदू समाज के साथ अभद्र व्यवहार करता हो तों उसके साथ सामाजिक आर्थिक और सभी तरह से परित्याग करना चहिए। इस मौके में आशीष गुप्ता, काली चरण, नरेश,शिवम,अनुराग श्रीवास्तव, मोहित एवम अनेको कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।