विवेक अग्निहोत्री सभी तरह के मुद्दों पर ट्वीट करते हैं और खुलकर अपनी बात रखते हैं। अब विवेक ने कहा है कि समलैंगिक विवाह यानी ‘सेम सेक्स मैरेज’ कोई गलत और शहरी अवधारणा नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में एक मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म निर्माता ने मंगलवार को ट्वीट किया, और कहा कि समलैंगिक विवाह पर सवाल उठाने वाले लोगों ने ‘भारत के छोटे शहरों और गांवों में कभी यात्रा नहीं की है’। विवेक ने कहा कि भारत जैसी ‘प्रगतिशील, उदार और समावेशी सभ्यता’ में सेम सेक्स मैरेज ‘सामान्य होना चाहिए, अपराध नहीं’। बता दें कि इस मामले में आज यानी 18 अप्रैल को ही फैसला आने वाला है।
सेम सेक्स लव स्टोरीज
फिल्म मेकर हंसल मेहता ने भी इसी तरह का कुछ ट्वीट किया, क्योंकि उन्होंने ‘मॉडर्न लव: मुंबई’ में कुछ ऐसा ही दिखाया था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सुप्रीम कोर्ट आओ, रास्ता दिखाओ। समलैंगिक विवाहों को वैध करो।’ हंसल ने 2022 की एंथोलॉजी सीरीज से एक एपिसोड का निर्देशन किया था, जो एक समलैंगिक जोड़े के बीच की लव स्टोरी थी।
हंसल मेहता ने ऐसे लोगों पर क्या कहा
पिछले साल, हंसल मेहता ने एपिसोड में एक समलैंगिक एक्टर को लेने की बात कही थी, जिसमें प्रतीक गांधी और रणवीर बराड़ कपल के रूप में थे। Mashable India के साथ बातचीत में हंसल ने कहा था, ‘मैं समझता हूं कि वे क्या कह रहे हैं और मेरा मानना है कि ऐसी कहानियों को लेकर आना चाहिए। अगर कोई कास्ट के लिए सही है, चाहे वह क्वीर हो या स्ट्रेट, उन्हें सही तरीके से कास्ट किया जाना चाहिए।’
सेम सेक्स मैरेज पर फैसला आज
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ सेम सेक्स मैरेज पर सुनवाई करने के लिए तैयार हैं। मंगलवार यानी आज ही इस पर फैसला आने की उम्मीद है।