जागी आस… अब सवरेगा हरदोई का दिल शहीद उद्यान
वंदन योजना में काम कराए जाने की दी गई थी स्वीकृति, 1.99 करोड़ रुपये से कराया जाएगा काम
हरदोई। शहीद उद्यान के कायाकल्प की आस जाग गई है। देर से ही सही कार्यदायी संस्था ने काम कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी है। शहीद उद्यान का 1.99 करोड़ रुपये से कायाकल्प कराया जाएगा। कार्यदायी विभाग ने काम कराने के लिए थ्री डी प्रिंट भी तैयार करा लिया है। प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू कराने का दावा किया है।
शहीद उद्यान के कायाकल्प के लिए शासन ने जुलाई 2024 में 1,99,28,000 रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी थी। जिसमें से काम कराने के लिए करीब 99,64,000 रुपये भी दे दिए थे। शासन ने वंदन योजना में शहीद उद्यान के सौंदर्यीकरण के लिए रुपये देने के साथ ही काम भी कराए जाने की प्राथमिकता जताई, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से काम ही शुरू नहीं हो पाया।
अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस के अभियंताओं को जल्द काम शुरू कराने के लिए आदेश दिए। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी की ओर से खबर का संज्ञान लेने के बाद कार्यदायी संस्था ने काम कराने की प्रक्रिया शुरू कराने के साथ ही कराए जाने वाले काम की थ्री डी भी तैयार कराई है।





