बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमलेंद्र बाजपेई द्वारा निकाला गया पैदल मार्च




चर्चा आज की
बिसवां /सीतापुर
आज बिसवां के वकीलों द्वारा तहसील अध्यक्ष बिसवां कमलेंद्र बाजपेई की अगुवाई में सरकार द्वारा सन 2025 जो बिल वकीलों के लिए लाया गया है उसके विरोध में बार आप काउंसिल इंडिया व इलाहाबाद बार काउंसिल के निर्देश पर तहसील से बड़े चौराहे तक पैदल मार्च निकालकर सरकार विरोधी नारे लगाए और सरकार से इस बिल को निरस्त करने की मांग की उनके साथ सम्मानित बार एसोसिएशन बिसवां के सभी वकील मौजूद थे उन्होंने कहा तब तक आंदोलन जारी रहेगा जब तक सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है हम लोगों की मांग है कि वकीलों के हित में इस बिल को सरकार वापस ले और जो पूर्व में प्रक्रिया चल रही थी उसी अनुसार चलाई जाए यह सब वकीलों की मांग है


