*फफूंद में जाम लगने से पैदल चलने बालो का हुआ बुरा हाल*
*अतिक्रमण की बजह से आए दिन लगने बाले जाम से राहगीरों को होती हैं परेशानी*
फफूंद नगर के तिराहा चमनगंज में आए दिन लगने बाले जाम से राहगीरों को होती हैं परेशानी बताते चलें नगर फफूंद में दुकानदारो के अतिक्रमण की बजह से आए दिन लगने बाले जाम से निजात मिलती नहीं दिख रही है। यह सोचने का बिषय है। आखिर नगर पंचायत किस बजह से दुकानदार लोगों पर कार्यवाही नहीं करते जब कि यह लोग ब्रेच, तिरपाल, तख्त, इत्यादि डालकर किस लिए अतिक्रमण फैला रहे है या फिर बोट बैंक के बजह से इन दुकानदार लोगों पर कार्यवाही नहीं होती है। वहीं अगर मैन मार्केट में देखा जाए तो ठिलिया बाले लोग पूरी सड़क घेरे रहते हैं।तथा गांव का किसान बाइक या साइकिल से जब बाजार में सौदा खरीदने आता है, तो भीड़भाड़ की बजह से अगर इन ठेली बालों की ठेली में बाइक टच हो जाती है, तो यह लोग झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। चमनगंज तिराहे पर पहले दो होमगार्ड की ड्यूटी लगती थी जिससे वह लोग लाठी पटक कर लगने बाले जाम को अक्सर खुलवा देते थे।अब वह भी नहीं रहते हैं जिससे समस्या गंभीर होती चली जा रही है। अब देखना यह है कि फफूंँद नगर पंचायत अतिक्रमण अभियान चलाकर इन दुकानदार लोगों पर कार्यवाही करेगी या फिर नगर की अतिक्रमण की स्थिति जस की तस बनी रहेगी।





