वांछित अपराधी हुआ हुआ गिरफ्तार, चितवा नाले से मिला आला कत्ल बांका




क्राइम संवाददाता मिश्रिख
मिश्रिख- सीतापुर आपको बताते चले कि अभी कुछ दिन पूर्व ही इमलिया गाँव निवासी कन्हैया जो वर्तमान समय मे थाना पिसावां के अन्तर्गत एक गाँव मे रहता था और इमलिया गाँव मे एक कार्यक्रम मे शामिल होकर दोपहर को अपने वर्तमान निवास स्थान को जा रहा था तभी बीच रास्ते मे घात लगाकर बैठे गाँव के ही शैलेंद्र पुत्र अवधेश कुमार ने रोककर धारदार बांके से मौत के घाट उतारकर फरार हो गया था, जिसको आज कोतवाली मिश्रिख प्रभारी अरबिंद सिंह अपनी विशेष टीम अ.नि. अखिलेश कुमार, हे. का. राज कुमार, का. कोमल, संजीव कुमार और उमेश रजक के उक्त अभियुक्त को जिस पर मु.अ.सं.-027/25 धारा 115(2)/103(1)/351(3) बी एन एस से संबंधित मे अभियोग पंजीकृत था को ग्राम सेमरा भिठौली थाना मिश्रित के कोठरी चित्रकूट धाम/पड़ाव से गिरफ्तार कर लिया है तथा उक्त अभियुक्त के सहयोग से आला कत्ल एक अदद बांके को भी चितवा नाले से प्राप्त कर लिया है।

