फरीदकोट। अमेरिका का वीजा लगवाने के नाम पर जिले के गांव मचाकी मल्ल सिंह निवासी व्यक्ति से जिला मोगा के रहने वाले एक व्यक्ति जो फिलहाल मुंबई में रहता है द्वारा नौ लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में गांव मचाकी मल्ल सिंह निवासी तृप्तपाल सिंह पुत्र अमरजीत सिंह द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि वे विदेश जाना चाहता था और इसी संबंध में उसके जिला लुधियाना के गांव गोह निवासी दोस्त मनदीप सिंह ने उसकी मुलाकात मोगा निवासी अविनाश सिंह से करवाई, जो वर्तमान समय में मुंबई में रहता है।
वीजा लगवाने के लिए दिए थे 9 लाख रुपये
उसने बताया था कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। इसके पश्चात उनके बीच बातचीत हुई तो अविनाश सिंह द्वारा अमरीका का सीमैन वीजा लगवाने के लिए 23 लाख रूपये की मांग की गई। जिसके पश्चात उनके बीच तय हो गया कि वह उसे 23 लाख रुपये देगा और अविनाश सिंह अमरीका का वीजा लगवाएगा और इसी के चलते उसके द्वारा विभिन्न तारीखों में अविनाश सिंह को 9 लाख रुपये दिए गए। इस दौरान अविनाश सिंह द्वारा दो-तीन बार उसके बायोमेट्रिक भी करवाए गए, लेकिन प्रत्येक बार वह कोई न कोई कागज पूरा न होने का बहाना लगा देता और समय बीतता गया।
दोखाधड़ी का दर्ज किया गया केस
हालांकि, अविनाश सिंह द्वारा छह माह में उसका वीजा लगवाने की बात कही गई थी परंतु दो वर्ष बीत जाने के बावजूद न तो वह उसका वीजा लगवा रहा है और न ही उसके रकम वापस कर रहा है। इस तरह उक्त अविनाश सिंह ने उसके साथ विदेश भेजने के नाम पर नौ लाख रूपये की ठगी मारी है। हवलदार नवदीप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर उक्त आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है।