इस्लामाबाद/खार्तूम : सूडान की राजधानी खार्तूम में बुधवार को पाकिस्तान के दूतावास पर हमला हुआ। सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच पांच दिनों से जारी लड़ाई के खत्म होने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। एक बयान में दूतावास ने कहा, ‘आज सूडानी सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच झड़प में पाकिस्तान के दूतावास को तीन गोलियां लगीं। इससे दूतावास की इमारत को नुकसान हुआ।’ बयान में उल्लेख किया गया है कि यह घटना वियना कन्वेंशन का घोर उल्लंघन है क्योंकि स्थानीय सरकार राजनयिक मिशनों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है।
जियो न्यूज के अनुसार बयान में कहा गया है, ‘हम दोनों पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे संयम बरतें। साथ ही सूडान सरकार से पाकिस्तान के दूतावास की सुरक्षा के लिए तुरंत सुरक्षाकर्मी तैनात करने का अनुरोध करते हैं। भारत की तरह पाकिस्तानी दूतावास ने भी अपने नागरिकों को घर पर रहने और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के कारण अनावश्यक बाहर जाने से बचने की सलाह दी है। खार्तूम में करीब एक हजार पाकिस्तानी हैं।
अब तक 270 लोगों की मौत
सूडान में हिंसा और झड़प के चलते हजारों लोग खार्तूम से भाग गए हैं। दोनों पक्ष मंगलवार शाम को 24 घंटे के सीजफायर के लिए सहमत हुए लेकिन इसका पालन नहीं किया। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी की मानें तो हिंसा में अब तक 270 लोगों की मौत हो चुकी है। आने वाले समय में यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है क्योंकि बड़ी संख्या में शव सड़कों पर पड़े हैं और कई क्षेत्रों तक पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है।
विदेशी राजनयिकों पर हमले
सूडान से विदेशी राजनयिकों पर हमले की भी खबरें आ रही हैं। इससे पहले यूरोपीय संघ के राजदूत के आवास पर हमला हुआ और अमेरिकी दूतावास के काफिले को भी निशाना बनाया गया। सुरक्षाबल आम नागरिकों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा कि यूएन को ‘सहायता कर्मियों के खिलाफ हमलों और यौन हिंसा की रिपोर्ट’ मिली है। सरकारें अपने नागरिकों को बाहर निकालने की योजना बनाने में लगी हैं, जिनमें संयुक्त राष्ट्र के कई कर्मचारी भी शामिल हैं।
Post Views: 21