रायपुर
Bharat Jodo Yatra कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के रूट में छत्तीसगढ़ शामिल नहीं है,लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत राज्य के कई नेता इस यात्रा में लगातार शामिल हो रहे हैं। आगामी 26 और 27 नवंबर को खंडवा जिले के मोरटक्का से इंदौर तक जारी रहने वाली भारत जोड़ो पदयात्रा में छत्तीसगढ़ के यात्रियों का जत्था भी शामिल होगा,जिसमे 324 कांग्रेसी शामिल होंगे। खास बात यह है कि इस यात्रा में कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ की 7 नदियों अरपा, पैरी, सोंढूर, हसदेव, शिवनाथ, इंद्रावती और महानदी का जल और कलश में मिट्टी लेकर शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री संगठन अमरजीत चावला ने बताया कि सभी 7 नदियों का जल और वहां की मिट्टी का उपयोग करके राहुल गांधी भारत जोड़ने का संकल्प के साथ पौधरोपण करेंगे। यह यात्रा मार्ग पर कई स्थानों पर किया जा रहा है। जिन राज्यों से पदयात्रा नहीं गुजर रही है, वहां की मिट्टी और पानी से पौधे लगाए जा रहे हैं। चावला ने बताया कि पदयात्रा में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत सरकार अन्य मंत्री, विधायक, पार्टी पदाधिकारी भी शामिल होंगे। भारत जोड़ो यात्रा में 26 और 27 नवंबर को छत्तीसगढ़ के 19 नेता शामिल होंगे। अन्य 305 लोग 26 या 27 नवंबर में किसी एक दिन पदयात्रा में शामिल हो सकेंगे,जबकि छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव खास तौर पर शामिल होंगे। उनके साथ सह प्रभारी डा. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उलका, सांसद केटीएस तुलसी, रंजीत रंजन, राजीव शुक्ला, फूलोदेवी नेताम,दीपक बैज भी नजर आएंगे। इसके अलावा संगठन महामंत्री अमरजीत चावला, प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, सीएमडीसी के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, सफी अहमद, राकेश गुप्ता, पंकज महावर और पूर्णचंद कोको पाढ़ी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।