बांसी ( ललितपुर) जल संस्थान की लापरवाही से बांसी वासी बूंद बूंद पानी को परेशान हैं। 12 दिन में बांसी वासियों को एक दिन पानी मिल सका है। पत्रकार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पेयजल शीय्र कराने की मांग की है। कस्बा निवासी पत्रकार सुदामा प्रसाद दुबे ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि बांसी की पुरानी लाइन से जल आपूर्ति बांसी से निकली शहजाद नदी से की जाती है, जिससे बांसी की आधे से अधिक आबादी को पानी मिलता है। शहजाद नदी के पास बने इनटैक बैल में 50 होर्स पावर की दो मोटर और दोनों मोटरों के साथ दो पम्प लगे हुए थे। आठ वर्ष पहले एक पम्प खराब हो गया था, जो विभागीय लापरवाही से आठ वर्ष बाद भी ठीक नहीं हुआ है। 13 नवंबर 2024 को मोटर के साथ दूसरा पम्प भी खराब हो गया था, जिससे पेयजल आपूर्ति ठप्प हो गयी थी,14 नवंबर को यह पम्प ठीक होने झांसी भेजा गया, जिसे दो दिन में ठीक होकर आ जाना चाहिए लेकिन वह छठें दिन 19 नवंबर को ठीक होकर आया, जिससे सात दिन पेयजल आपूर्ति ठप्प रही। 20 नवंबर को पेयजल आपूर्ति शुरु हुई और उसी दिन फिर से ठीक होकर आया पम्प पुन: खराब होगा। दस दिन हो गये जबकि एक दिन ही पानी आया है, लेकिन जल संस्थान का कोई भी अधिकारी 10 दिन में एक भी दिन भी बांसी नहीं आया है। सच तो यह है समस्या का कारण जल संस्थान की लापरवाही है क्योंकि दो मोटर और दो पम्प की व्यवस्था इनटैक वैल में है, फिर भी दोनों के खराब होने का इंतजार किया जाता है। यदि 8 वर्ष से खराब पम्प पहले से ठीक होता तो आपूर्ति ठप्प नहीं होती, लेकिन विभागीय लापरवाही से आठ वर्ष में पम्प ठीक नहीं हुआ है, और जो दूसरा पम्प ठीक होकर आया वह पम्प एक दिन में ही खराब हो गया है, जिससे साफ जाहिर है कि विभाग बहुत ही लापरवाह है। जिससे बांसी वासी पानी के लिए परेशान हैं। जिलाधिकारी से लापरवाही के लिए जिम्मेदार जल संस्थान के अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने में पेयजल आपूर्ति दुरस्त कराने की मांग की है।