2013 में आजम खान के समय गंदा था पानी : आबकारी मंत्री का बड़ा बयान:
66 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई प्रयाग कुम्भ में डुबकी
कछौना में ब्लॉक परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज कुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। यह एक नया रिकॉर्ड है।
मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि 2013 के कुंभ में आजम खान के समय श्रद्धालुओं को गंदे पानी में स्नान करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में गुंडे और माफिया प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं।
मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक रावत ने 2027 में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी के नेतृत्व में अब त्योहार शांतिपूर्वक मनाए जा रहे हैं।
विधायक रामपाल वर्मा ने कहा कि भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम कर रही है। विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल ने गरीबों के हित में काम करने की बात कही।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अजित सिंह बब्बन, संचित अग्रवाल, राधारमण शुक्ला समेत कई नेता और क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद थे।





