फूलों की माला पहनकर फूलों से रुचिकर ढंग से होली खेली
कानपुर गौशाला सोसाइटी के तत्वाधान में भौती शाखा में सोसाइटी के सदस्यों द्वारा गौशाला में गायों को पहले पैरों को जल से धोया गया फिर तिलक करने के उपरांत फूलों की माला पहनकर फूलों से रुचिकर ढंग से होली खेली गई और अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने गौशाला में एक गायों से संबंधित लाइब्रेरी बनाने की बात कही व आंध्र प्रदेश से पुंगनूर गाय लाने का निर्णय लिया गया पुंगनूर गाय जो चितुर जिले में पाई जाती है पुंगनूर गाय के दूध में कई औषधीय पाई जाती है पुराणों में भी इस गाय का हवाला मिलता है गोमूत्र भी गुणकारी तत्व बहुत मिलते हैं। कार्यक्रम में सुरेंद्र मैथानी विधायक सुरेश गुप्ता उपाध्यक्ष सुशील तुलस्यान उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल तोषनीवाल महामंत्री विश्वनाथ कनोडिया मंत्री डॉ दिवाकर मिश्रा प्रदीप गुप्ता आदि प्रमुख थे!





