शिमला। प्रदेश की ऊचरी चोटियों पर हलक बर्फबारी व अन्य क्षेत्रों में दोपहर बाद से बादलों के छाने से ठंडक बएृ़ गई है और इसके कारण तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण प्रदेश में किन्नौर व लाहुल स्पीति को छोउ बाकी जिलों में आंधी व आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दोपहर बाद शिमला में छाए बादल
ऐसे में ऊंचेी चोटियों पर बर्फबारी जबकि निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई गई है। इन दिनों शिमला से ज्यादा सर्द रातें सोलन और सुंदरनगर में दर्ज की जा रही है। शिमला की अपेक्षा सुबह और शाम ज्यादा ठंड पड़ रही है। शिमला का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री जबकि सोलन का 7.5 और सुंदरनगर का 7.6 डिग्री दर्ज किया गया है। दिन की शुरूआत खिली धूप से होने के दोपहर बाद शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में आदल छा गए।
स्थान, न्यूनतम, अधिकतम
शिमला, 9.6, 19.2
सुंदरनगर, 7.6, 27.3
भुंतर, 5.8, 26.4
कल्पा, 1.6, 15.8
धर्मशाला, 12.2, 25.0
ऊना, 10.5, 29.0
नाहन, 15.3, 24.5
केलंग, 0.3, 12.3
सोलन, 7.5, 24.1