किया गया दो बजे जिला कारागार सीतापुर का साप्ताहिक निरीक्षण
सीतापुर।जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ’’कुलदीप सक्सेना’’ के निर्देश के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर के तत्वाधान में दस फरवरी 2025 को दिन के दो बजे जिला कारागार सीतापुर का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया।
अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, द्वारा जिला कारागार सीतापुर के साप्ताहिक निरीक्षण के समय सुरेश कुमार सिंह जेल अधीक्षक व अरविन्द श्रीवास्तव जेलर,जिला कारागार एवं जिला कारागार का अन्य समस्त स्टाफ तथा रितिकेश श्रीवास्तव लिपिक भी उपस्थिति रहे।निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम पाकशाला व महिला बैरक व किशोर बैरक के साथ-साथ जिला कारागार सीतापुर में स्थापित लीगल एड क्लीनिक तथा जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान साफ -सफाई उचित पाई गयी व बन्दियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना गया।किसी भी बन्दी द्वारा किसी प्रकार की समस्या से अवगत नहीं कराया गया।





