नई दिल्ली: पिछले एक साल से भारतीय क्रिकेट में सिर्फ एक ही नाम की गूंज रही और वह हैं सूर्यकुमार यादव। दुनियाभर के गेंदबाजों के लिए सूर्या खौफ दूसरा नाम बन चुके हैं। मैदान के चारों दिशाओं में शॉट खेलने की उनकी काबिलियत के कारण उन्हें मिस्टर 360 का नाम दिया गया है। सूर्यकुमार इस कलेवर के बल्लेबाज हैं कि दुनिया के किसी भी मैदान पर वह गेंद को इतनी आसानी से स्टेडियम में पहुंचा देते हैं जैसे कि वह टेनिस बॉल से क्रिकेट खेल रहे हैं। यही कारण है कि वह टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं।
सूर्यकुमार यादव जिस तरह से टी20 फॉर्मेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी तांडव मचा रहे हैं उसके ठीक उलट वनडे में उनका प्रदर्शन काफी फीका नजर आया है। सूर्यकुमार की पिछली 10 पारियों में के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो देखकर यकीन नहीं होगा कि यह वहीं सूर्यकुमार हैं जो टी20 में गेंदबाजों का बुखार उतार रहे हैं।
वनडे में सूर्यकुमार यादव पिछले 10 मैच में सिर्फ 16.88 की औसत से सिर्फ 152 रन बना सके हैं। इस दौरान उन्होंने एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेली हैं जबकि उनके सर्वोच्च स्कोर की बात जाए तो वह 34 रन का रहा है। यही कारण है कि वनडे में सूर्यकुमार के इन आंकड़ों पर अब सवाल उठने लगे हैं।
टी20 में रहे हैं विध्वंसक
वनडे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की अगर टी20 में आंकड़े को देखें तो आंखें चौंधिया जाएगी। इस फॉर्मेट में सूर्याकुमार ने वनडे की तरह 10 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 86.33 की औसत से रन बनाए हैं। सूर्यकुमार पिछली 10 टी20 पारियों में 518 रनों बना दिए। इस दौरान उनके खाते में दो शतक और चार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं गेंद को सीमा रेखा से पार पहुंचाने के मामले में भी वह सबसे आगे रहे हैं।