नई दिल्ली: भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब वैरिएंट XBB.1.5 के मामले बढ़कर 5 हो गए हैं। INSACOG ने अपने बुलेटिन में कहा है कि कोरोनो वायरस का ओमीक्रॉन वैरिएंट और इससे बने अन्य वैरिएंट भारत में प्रमुखता से बने हुए हैं, जिसमें XBB सबसे प्रमुख है। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये वैरिएंट गंभीर नहीं है। भारत में इस वैरिएंट के तीन मामले गुजरात से तो राजस्थान और कर्नाटक से एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं। देश में तो फिलहाल XBB वैरिएंट कंट्रोल में है, लेकिन अमेरिका में कोरोना फैलने की सबसे बड़ी वजह XBB.1.5 वैरिएंट बताया जा रहा है। वहां 40 पर्सेंट संक्रमण इस वेरिएंट की वजह से हो रहा है।
XBB.1.5 वैरिएंट के गंभीर लक्षण नहीं
INSACOG के अधिकारी का कहना है कि भारत में अब तक मिले XBB.1.5 वैरिएंट के किसी भी मरीज में कोई गंभीर लक्षण नहीं मिले हैं। हालांकि हेल्थ एक्सपर्ट मरीजों की निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल ओमिक्रॉन के कई म्यूटेशन रिपोर्ट किए गए हैं, लेकिन ऐसा कोई संकेत नहीं है, जिसके गंभीर परिणाम होने की संभावना हो। लेकिन जब तक ये वायरस फैल रहा है तब तक सभी को सावधान रहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है।