नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार 01 मार्च से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जोकि अब तक बिल्कुल भी असरदार साबित नहीं हुआ। टीम स्पिन के खिलाफ लगातार संघर्ष करते हुए नजर आ रही है। वहीं इस मुकाबले में नितन मेनन ऑन फील्ड अंपायर हैं। जिन्होनें खेले जा रहे इस तीसरे टेस्ट में काफी अजीबोगरीब फैसले दिए हैं। जिसके चलते वह अब सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं।
इसी के साथ नितिन ने रविंद्र जडेजा को मैथ्यू कुनमन की गेंद पर एलबीडब्लयू आउट दिया था। लेकिन जब जड्डू ने रिव्यू लिया तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। डीआरएस में साफ नजर आ रहा था कि जडेजा के बल्ले से गेंद लगकर पैड पर लगी है। वहीं अब मेनन के इन खराब फैसलों पर सोशल मीडिया पर फैंस उन्हे ट्रोल कर रहे हैं।
इंदौर टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
इंदौर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ ,पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, ऐलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नेथन लायन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुनमन