रायबरेली में गेहूं की फसल को आग का खतराः
जामुन के पेड़ में सुलगी आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते बचाई सैकड़ों बीघा फसल
रिपोर्टर
रायबरेली सतांव में किसान की लापरवाही से बड़ा हादसा टल गया। गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के चंदई रघुनाथपुर में एक किसान ने अपने खेत में सरसों की पराली जलाई। आग बुझाने के बाद वह घर चला गया।
पास में खड़े जामुन के पेड़ में धीरे-धीरे आग सुलगती रही। सुबह होने पर ग्रामीणों ने पीआरवी को सूचना दी। पीआरवी ने तुरंत अग्निशमन विभाग को जानकारी दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।आसपास के खेतों में सैकड़ों बीघा गेहूं की पकी फसल खड़ी थी। अगर आग की एक चिंगारी भी इन खेतों तक पहुंच जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। दमकल कर्मियों की सूझबूझ और समय पर कार्रवाई से किसानों की फसल बच गई।





