Throwback Thursday: एक समय था जब करण जौहर और करीना कपूर खान का झगड़ा हो गया था। ऐसा मनमुटाव हुआ था कि दोनों ने एक दूसरे से नजरें तक मिलाना बंद कर दिया था। खुद करण जौहर ने अपनी किताब ‘एन अनसूटेबल बॉय’ में इस किस्से का जिक्र किया था। वही करीना कपूर, जिन्होंने करण जौहर की ‘कभी खुशी कभी गम’ में ‘पू’ बनकर बिजलियां गिराई थीं। करण तो पहली बार में ही करीना कपूर को देखकर अपनी हिरोइन मान बैठे थे, मगर आगे चलकर दोनों के बीत ऐसी तकरार हुई कि सालभर दोनों ने एक दूसरे की शक्ल तक नहीं देखी। आइए नवभारत टाइम्स की थ्रोबैक थर्सडे सीरीज में आपको करण जौहर और करीना कपूर का वो जबरदस्त किस्सा सुनाते हैं।
बात है करीब 20 साल पुरानी
ये बात करीब 20 साल पुरानी। जब करण जौहर ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ से इंडस्ट्री में न केवल अपने पैर जमा चुके थे बल्कि इंडस्ट्री में धाक जमाने की तैयारी भी कर चुके थे। महज 25 और 26 साल के लड़के ने देश की सुपरहिट फिल्म देकर सबको सकते में ला दिया था। जिस उम्र में लड़के अपने शौक पूरा करते हैं, उस उम्र में करण जौहर ने पिता का बिजनेस संभालने की तैयारी कर ली थी।
करीना कपूर और करण जौहर की पहली मुलाकात
करण जौहर की करीना कपूर के साथ पहली मुलाकात हुई थी बॉम्बे टाइम्स की पार्टी में। सिर्फ 18 साल की करीना कपूर का गजब का कॉन्फिडेंस देखकर करण जौहर उनसे इंप्रेस हो गए थे। उनका पार्टी में आत्मविश्वास ऐसा था जैसे उन्होंने कई हिट फिल्में दे दी हैं। मगर तब तक उन्होंने एकमात्र अभिषेक बच्चन के अपोजिट ‘रिफ्यूजी’ साइन की थी। तभी करण जौहर ने सोच लिया था कि वह ‘पू’ किरदार के लिए करीना कपूर को ही लेंगे। ये हुआ भी। करीना कपूर ने करण जौहर के साथ ‘कभी खुशी कभी गम’ में काम किया। उनका रोल सबको पसंद भी आया। मगर आगे चलकर दोनों के बीच तनाव हो गया था।
कल हो न हो के लिए करण जौहर ने कसी कमर
करण जौहर बॉक्स ऑफिस पर हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रहे थे। वह तीसरी फिल्म ‘कल हो न हो’ की तैयारी कर रहे थे। वह कहानी लिख चुके थे। उन्होंने इसे डायरेक्ट करने के लिए दोस्त निखिल आडवाणी को चुना। न्यूयॉर्क में कई दिन गुजारने के बाद वह मुंबई आए और ‘कल हो न हो’ की कास्टिंग करने लगे। इस फिल्म के लिए करण जौहर की पहली पसंद करीना कपूर थीं जिन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।
करीना ने रिजेक्ट की थी करण जौहर की फिल्म
करण जौहर चाहते थे कि ‘कल हो न हो’ में करीना कपूर काम करें। तब वह बेबो के पास गए और फिल्म को लेकर बात की। तब करीना ने कहा कि ‘मैंने अभी अभी ‘मुझसे दोस्ती करोगी’ में काम किया। इसे आदित्य चोपड़ा के असिस्टेंट कुणाल कोहली ने बनाया था। अब तुम्हारी फिल्म निखिल बना रहे हैं। मुझे उनपर विश्वास नहीं है।’
करण जौहर का नहीं उठाया करीना ने फोन
करण जौहर ने खुद अपनी किताब ‘एन अनसूटेबल बॉय’ में बताया था कि ”कल हो न हो’ के लिए करीना कपूर ने इतनी भारी भरकम फीस मांग ली थी जितनी शाहरुख खान को मिल रही थी। फिर क्या मैंने मना कर दिया। क्योंकि उस वक्त हमारी हालत ठीक नहीं थी। मैंने उस दौरान करीना कपूर को फोन भी किया था और उन्होंने नहीं उठाया। बस फिर हमने बातचीत बंद हो गई। करीब सालभर हमने एक दूसरे से बात नहीं की। पार्टी में भी अनदेखा कर देते थे।’