नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के व्यवहार की तारीफ करने वाले लोग आसानी से मिल जाएंगे। टीवी शो और इंटरव्यू में तमाम एक्टर बता चुके हैं कि शाहरुख खान जब भी मिलते हैं तो दिल खोल देते हैं। वेलकम करने से लेकर घर से रवाना होते समय तक मेहमाननवाजी में वह कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। दुनिया के सबसे अमीर एक्टरों में शामिल शाहरुख अपने कोएक्टर और एक्ट्रेस का ध्यान रखते हैं। यहां तक कि जाते समय कार का दरवाजा भी खुद ही ओपन करते हैं।
उन्होंने ऐसी ही तरबियत अपने बच्चों को दी है। अब सुहाना खान को ही ले लीजिए। वह कोलकाता नाइटराइडर्स के को-ओनर की बेटी हैं, लेकिन मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड देते समय जब वह शार्दुल ठाकुर से मिलीं तो उनके व्यवहार में सम्मान झलक रहा था। उन्होंने ट्रॉफी शार्दुल को देने के बाद खुद ही उनके बगल में जाकर खड़ी हो गईं। सोशल मीडिया पर उनके व्यवहार की तारीफ हो रही है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। जब शाहरुख खान वानखेड़े स्टेडियम में गार्ड से लड़ाई को लेकर विवादों में आ गए थे तब भी बिटिया सुहाना और बेटे आर्यन ने डांट पिलाई थी। शाहरुख ने इस बारे में बताया था कि उन्हें किस कदर घर पर शर्मिंदा होना पड़ा था। हालांकि, शाहरुख टीम के प्लेयर्स से भी फैमिली की तरह ही मिलते हैं। उनकी फैमिली को भी पूरा सम्मान देते हैं। अक्सर प्लेयर्स की फैमिली के साथ भी उनकी तस्वीरें सामने आती हैं।
खैर, मैच की बात करें तो शार्दुल ठाकुर (68 रन, एक विकेट) के दमदार प्रदर्शन के बल पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हरा दिया। मैच में कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 204 रन बनाए थे। जवाब में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम 123 रन ही बना सकी। वरुण चक्रवर्ती ने 4, युवा सुयश शर्मा ने 3 विकेट, जबकि सुनील नरेन ने एक विकेट झटका।
Post Views: 41