सतना चित्रकूट ब्रेकिंग चित्रकूट नगर पंचायत सी एम ओ विशाल सिंह आखिर किस पर मेहरबान डेली हो रही अतिक्रमण की कार्रवाई में उठने लगे सवाल आखिर अपने चहेते की दुकानों बनवाने का काम किया और नगर पंचायत में कर्मचारी को आवास का लाभ दिया लेकिन छोटे-मोटे दुकानों के साथ अपनी रोब दिखाकर जनता को दिखाते हैं की कार्रवाई हो रही है लेकिन सत्यता है नहीं अभी कुछ माह पहले एक दुकान को रोक दिया फिर बनवा दिया और अब एक चर्चित पुस्तक की दुकान खोलवाकर यह साबित कर दिया की अपनों को संरक्षण देंगे छोट लोगों को तोड़ेगा जो की सकत आदेश है की पहाड़ तरफ को निर्माण नहीं होगा उसके बाद भी आखिर निमार्ण करवा दिया इसी को देखते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने आखिर भोपाल में दिया पत्र और बताया कि जब से यह सीएमओ आए हैं लगातार वहां के कुछ चाहतों को संरक्षण देकर के अवैध कार्य को संचालित करवा रहे हैं और छोटे-मोटे दुकानदारों को वहां से भागने का कार्य कर रहे हैं उनके ऊपर बड़ी कार्रवाई करने का प्रयास करते हैं लेकिन सत्यता यह नहीं है सत्ताधारी तो यह है कि अपने चहेतों तो को उन्हें संरक्षण देना ही है इसी क्रम में अध्यक्ष ने कहा कि अब इसकी जांच होगी आखिर जांच के बिंदु क्या होंगे यह भी सोने का विषय है और समस्त नगर पंचायत की जांच होगी जिन अपनों को इन्होंने आवास का लाभ दिया उनकी भी जांच होते हुए शासन स्तर पर कार्रवाई कराई जाएगी