नई दिल्ली: अडानी समूह (Adani Group) से चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही है। शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट के कारण अडानी समूह को बड़ा झटका लगा है।कंपनी के शेयरों में भारी बिकवाली हावी हो गई है। खुद गौतम अडानी का नेटवर्थ जो जनवरी के शुरूआत में 127 अरब डॉलर था, गिरकर 50 अरब डॉलर से भी नीचे खिसक गया है। अडानी की मुश्किलें मानों थमने का नाम नहीं ले रही है। अब दिग्गज बिजनस मैगजीन फोर्ब्स (Forbes) ने गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी (Vinod Adani) को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
गौतम अडानी के लिए मुश्किलें
गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी उनके काफी करीबी है। अब फोर्ब्स ने विनोद अडानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फोर्ब्स ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा करते गपए लिखा कि विनोद अडानी ने सिंगापुर स्थित अपनी कंपनी के लिए एक रूसी बैंक से 240 करोड़ डॉलर का कर्ज लिया है। इस कर्ज के लिए उन्होंने गौतम अडानी की कंपनी के बेनामी स्टेक को गिरवी रखा। इतना ही नहीं उन्होंने इसकी जानकारी भारतीय बैंकों को भी नहीं दी गई। फोर्ब्स की रिपोर्ट में दावा किया गया कि प्रमोटर की हिस्सेदारी को बिना बैंकों को बताए गिरवी रखा है। इस रिपोर्ट को हिंडनबर्ग ने भी ट्वीट किया है।