नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार-मंगलवार की रात से झमाझम बारिश हो रही है। पूरे उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश के साथ ओले भी देखने को मिले हैं। मौसम के इस बदलाव से जहां लोगों को अभी तक भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ा है वहीं तेज बारिश के साथ पड़े ओलों ने खेती को भी खासा प्रभावित किया है। दिल्ली-एनसीआर में तो आज शाम भी कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखी गई। मौसम विभाग ने आज के अलावा 4 अप्रैल यानी कल के लिए भी हल्की बारिश के आसार जताए हैं। वहीं उत्तर भारत के बाकी इलाकों में धीरे-धीरे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में एक दिन की राहत के बाद आज फिर बरसात हुई। हालांकि आज हल्की बूंदाबांदी हुई जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया। बता दें कि आज सुबह से ही बादलों की आंख-मिचौली देखी जा रही थी। सफदरजंग वेदशाला के मुताबिक, दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि आयानगर, गुड़गांव और जाफरपुर जैसी कुछ वेधशालाओं में क्रमश: 1.2 मिमी, 4.5 मिमी और 8.5 मिमी बारिश दर्ज की। मौसम विभाग के अनुसार, शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा आर्द्रता का स्तर 41 प्रतिशत से 94 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग की मानें तो आज के अलावा 4 अप्रैल को भी बारिश का अनुमान है।
हिमाचल प्रदेश के मौसम की जानकारी देते हुए आईएमडी प्रमुख सुरेंद्र पॉल ने बाया कि आज और कल मौसम खराब रहेगा। बारिश और बर्फबारी की संभावना है और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। 4 तारीख के बाद मौसम में सुधार होगा और उसके बाद अगले 4-5 दिनों तक मौसम ठीक रहने की संभावना है। उत्तराखंड में 4 अप्रैल को ओले गरज बरस के साथ ओले गिरने की संभावना है। बाकी राज्यों की बात करें तो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अगले 5 दिनों के दौरान छिटपुट बारिश के आसार हैं।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम बारिश के चलते सुहाना है। सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंडक बनी हुई है। लेकिन यह ज्यादा दिनों तक रहने वाला नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो लोगों को अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है। आईएमडी के मुताबिक, अप्रैल से जून तक भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर अधिकतर हिस्सों में तापमान पहले के मुकाबले ज्यादा रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा के अनुसार, इस बार बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और हरियाणा में प्रचंड गर्मी की संभावना है।