नई दिल्ली : पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब तक इस योजना की 13 किस्तें लाभार्थी किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। अब जल्द ही योजना की 14वीं किस्त (14th installment) किसानों को मिलने वाली है। माना जा रहा है कि मई महीने में सरकार किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान (PM Kisan Yojana) का पैसा डाल सकती है। अगर आप योग्य किसान हैं और अभी तक योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो जल्द करा लें। PMKSNY में रजिस्टर्ड किसान भी ई-केवाईसी (PM Kisan e KYC) और भू-सत्यापन का काम करवा लें, जिससे आपको किस्त का पैसा मिल सके।
कब-कब भेजी जाती हैं किस्तें
पीएम किसाान योजना के तहत लाभार्थी किसानों को साल में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। इसे 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिया जाता है। पीएम किसान की ये किस्तें लाभार्थी किसानों के खातों में सीधे भेजी जाती हैं। ये किस्तें अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च के महीने में भेजी जाती हैं।
ई-केवाईसी है जरूरी
अगर आप पीएम किसान की 14वीं किस्त पाना चाहते हैं, तो आपकी ई-केवाईसी पूरी होनी चाहिए। आपने अभी तक भी केवाईसी नहीं करवाई है, तो जल्द ही करा लें। किसान अपने पास के सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।
भू-सत्यापन भी है अनिवार्य
पीएम किसान की 14वीं किस्त पाने के लिए भू-सत्यापन होना भी जरूरी है। अगर यह नहीं है, तो आपको पीएम किसान की किस्त नहीं मिल पाएगी। लाभार्थी किसान अपने पास के कृषि कार्यालय में जाकर भू-सत्यापन करा सकते हैं।