क्या आपको एक्टर प्रियांशु चटर्जी याद हैं? प्रियांशु चटर्जी ने 2001 में फिल्म ‘तुम बिन’ में से बॉलीवुड में सुपरहिट डेब्यू किया था। इस फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गए थे। फिल्म में प्रियांशु चटर्जी और संदली सिन्हा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। सुपरहिट डेब्यू के बाद प्रियांशु की फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा होने लगी थी। उनके पास फिल्म ऑफर्स की लाइन लग गई। डेब्यू के बाद प्रियांशु चटर्जी लगातार ‘आपको पहले भी कहीं देखा है’, ‘दिल का रिश्ता’, ‘पिंजर’, ‘वो’, ‘जूली’ और ‘मदहोशी’ जैसी फिल्मों में नजर आए। लेकिन इसके बाद से प्रियांशु बॉलीवुड से गायब से हो गए। वह बीच-बीच में एकाध हिंदी फिल्म करते रहे। लेकिन उन्हें न तो वैसा काम मिला, जैसा सोचा था और न ही हीरो वाले या फिर दमदार रोल। देखते ही देखते प्रियांशु चटर्जी बॉलीवुड से एकदम गायब हो गए।
म्यूजिक वीडियोज से खुली किस्मत, मिली ‘तुम बिन’
प्रियांशु चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। मॉडलिंग के साथ-साथ उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज भी किए। इन्हीं म्यूजिक वीडियोज की बदौलत प्रियांशु चटर्जी को पहली फिल्म ‘तुम बिन’ मिली। अनुभव सिन्हा डेब्यू फिल्म में ही प्रियांशु की परफॉर्मेंस देख इतना इम्प्रैस हो गए थे कि उन्होंने एक्टर को तुरंत ही अपनी दूसरी फिल्म ‘आपको पहले भी कहीं देखा है’ के लिए साइन कर लिया था। इसके बाद तो प्रियांशु छा गए। एक ही साल में उन्हें चार-चार फिल्मों के ऑफर मिले। लेकिन 2004 में प्रियांशु की दो फिल्में ‘वो’ और ‘मदहोशी’ फ्लॉप हो गईं, जिसने एक्टर के करियर पर ‘काला दाग’ लगा दिया।
लुढ़कने लगा करियर, इस बात की टीस
इसके बाद से प्रियांशु चटर्जी बॉलीवुड में छोटे-मोटे किरदारों और छोटे बजट की फिल्मों का ही हिस्सा रह गए। जब हिंदी सिनेमा में प्रियांशु चटर्जी को मनमुताबिक काम नहीं मिला तो उन्होंने बंगाली सिनेमा का रुख किया और वहां अपनी एक अलग पहचान बनाई। आज प्रियांशु चटर्जी की गिनती बंगाली सिनेमा के टॉप स्टार्स में होती है। प्रियांशु चटर्जी को आज भी फिल्मों में काम मिल रहा है, लेकिन उनके मन में हमेशा ही यह टीस रही कि बॉलीवुड में उनके टैलेंट को भुनाया नहीं गया।
काम न मिलने पर यूं छलका था दर्द
प्रियांशु चटर्जी का यह दर्द 2022 में एक इंटरव्यू में छलका था। तब उन्होंने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘यह मेरे खेमे से बाहर है। मैं किसी को पुश नहीं कर सकता। किसी पर जोर डालकर यह नहीं कह सकता कि मुझे ले लो अपनी फिल्म में। मैं बाहर जाकर किसी से काम नहीं मांगता। मेरा पीआर बहुत खराब है और मेरी मार्केटिंग भी अच्छी नहीं है। इसलिए मुझे जो भी काम मिलता है, कर लेता हूं।’
अच्छे ऑफर के इंतजार में प्रियांशु चटर्जी
इसी इंटरव्यू में प्रियांशु चटर्जी ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि मेकर्स उन्हें साइन करेंगे और अच्छे प्रोजेक्ट ऑफर करेंगे। लेकिन फिलहाल उनकी यह तलाश अभी पूरी नहीं हुई है। प्रियांशु चटर्जी के पास बॉलीवुड की कोई फिल्म नहीं है। लेकिन वह अपनी बंगाली फिल्म Achena Uttam को लेकर चर्चा में रहे, जो 2022 में रिलीज हुई थी। फिलहाल प्रियांशु के पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है।