सोशल मीडिया पर युवाओं में भ्रम पैदा करने वाले कई वीडियो हमें देखने को मिलते रहते हैं. इसी तरह कई वीडियो आपको ऐसे भी दिखेंगे जिसमें लोग भ्रम फैलाते हैं कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी में लड़कियां बिकती हैं. यहां उनकी मंडी लगती है. समझदार लोग तो ऐसे वीडियो पर ध्यान नहीं देते. लेकिन कई युवा ऐसे भी होते हैं जो इन वीडियो को सच में सही मान लेते हैं. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रहने वाले सोनेलाल मौर्य ने भी जब ऐसे वीडियो देखे तो वह सीधा शिवपुरी आ पहुंचा. वो यहां लड़की खरीदने पहुंचा था.
35 साल के सोनेलाल की शादी नहीं हो रही है. वो इस बात से इतना परेशान हुआ कि दुल्हन खरीदने शिवपुरी आ गया. सोचा यहीं पर दुल्हन खरीदकर उससे शादी करूंगा और अपना घर बसा लूंगा. सोनेलाल ने बताया- मैंने शिवपुरी में धड़ीचा प्रथा के बारे में यूट्यूब पर कुछ वीडियो देखे. इन वीडियो में बताया गया कि शिवपुरी में लड़कियां मिलती हैं, मंडी लगती हैं. लड़की की तलाश में मैं शिवपुरी पहुंच गया और यहां पर लोगों से ऐसी मंडी के बारे में पूछता रहा.
वापस लौट गया सोनेलाल
तभी एक एनजीओ कार्यकर्ता की नजर पड़ी तो इस एनजीओ कार्यकर्ता ने कहा कि इस तरह की कोई मंडी शिवपुरी में नहीं लगती है. सोनेलाल मौर्य ने बताया कि वह 35 साल का हो गया है और अभी तक उसकी शादी नहीं हुई है. उसने आईटीआई किया है और टाइपिंग भी आती है. वर्तमान में एक प्राइवेट फर्म से जड़ी बूटी का व्यापार करता है. अच्छा कमा लेता है लेकिन शादी नहीं होने का मलाल है. उसने यूट्यूब पर शिवपुरी संबंधी वीडियो देखा और इस वीडियो को देखकर कि वह शिवपुरी आ गया. फिर यहां स्थानीय लोगों से इस मंडी के बारे में पूछा. लेकिन बाद में वो फिर निराश होकर वापस लौट गया, जब पता चला कि ऐसी कोई मंडी यहां नहीं लगती.
शिवपुरी में रहने वाले कुछ एनजीओ कार्यकर्ताओं ने बताया कि धड़ीचा प्रथा को लेकर के शिवपुरी के बारे में छवि खराब की जा रही है जिस पर पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए.