घर बैठे बैठे फिल्में देखना अब कितना आसान हो चुका है। दुनियाभर में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं जहां एक से बढ़कर एक कंटेंट देखने को मिला है। वैसे कंटेंट के मामले में नेटफ्लिक्स ने अपनी खास बैठ जमाई है। दुनियाभर में इसकी अच्छी पहुंच ही। हर महीने 50 से ज्यादा फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है। अब मार्च 2023 में ही देख लीजिए…केवल मार्च में ही नेटफ्लिक्स पर 54 से ज्यादा फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। अब आप अंदाजा लगा लीजिए कि नेटफ्लिक्स पर कॉन्टेंट का कितना ढेर होगा। मगर ऐसे में एक दिक्कत का सबब ये भी बन जाता है कि इतने कॉन्टेंट में से आप क्या देखें। तभी तो सोशल मीडिया पर ढेरों मीम्स होते हैं कि रात को यही ढूंढने में एक दर्शक की बीत जाती है कि वह ओटीटी पर क्या देखे। तो आइए आज आपकी इस परेशानी को कम करते हैं। बताते हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्में और वेब सीरीज जो फिलहाल नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही है।
1. सर्कस
2. थुनिवु हिंदी
3. वी हेव ए घोस्ट
4. Nanpakal Nerathu Mayakkam
5. मिशन मजनू
6. मिशन इम्पोसिबल फॉलआउट
7. एन एक्शन हीरो
8. डीएसपी हिंदी
9. ब्लेकहैट
10. थुनिवु
ग्लोबली टॉप 10 फिल्में और वेब सीरीज (Most Watched Netflix Series Globally)
1. वी हेव ए घोस्ट (40,470,000 घंटे से भी ज्यादा)
2. द स्ट्रेस (28,780,000 घंटे)
3. यॉर प्लेस और माइन (22,290,000 घंटे)
4. आर्मी ऑफ द वन (15,600,000 घंटे)
5. द विमेन किंग (10,230,000 घंटे)
6. 2 गन्स (8,550,000 घंटे)
8. मिशन इम्पोसिबल- फोलआउट (6,360,000 घंटे)
9. Minions: The Rise of Gru (6,270,000 घंटे)
10. बेड बॉयज फॉर लाइफ (6,070,000 घंटे)