तस्वीरें बयां कर रही ग्राम पंचायत गोधनी सरैयां में भ्रष्टाचार की कहानी
चर्चा आज की
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
संवाददाता
सीतापुर
विकासखंड बिसवां की ग्राम पंचायत गोधनी सरैयां में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सामुदायिक शौचालय चढ़ गई भ्रष्टाचार की भेंट सचिव,प्रधान की मनमानी के कारण नहीं खुला वर्षों से ताला बदहाल स्थिति पर रोता नजर आ रहा सामुदायिक शौचालय जिम्मेदार मौन आखिर इस भारी भरकम धनराशि से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का पलीता लगाने वालों पर कार्यवाही अब तक शून्य क्यों, बना अहम सवाल चारों तरफ ग्राम पंचायत में पंचायत भवन कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र मनरेगा में जमकर हो रही लूटपाट जिम्मेदार मौन आखिर किसके संरक्षण में फल फूल रहा भ्रष्टाचार जिम्मेदार जांच कर कार्यवाही करेंगे या देंगे अभयदान ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत की समस्त विकास योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती चली जा रही हैं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को नहीं मिल पा रहा है जिम्मेदार हजम कर रहे हैं आखिर जिम्मेदारों पर कब सरकार चलाएगी हंटर और दोषियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही बना विकासखंड विशवां में चर्चा का विषय