नई दिल्ली: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस कदम के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। पवार के अचानक लिए फैसले के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता उन्हें अपना फैसला वापस लेने का दवाब बना रहे हैं। हालांकि पवार ने कहा कि उन्होंने पद छोड़ा है न कि पार्टी। ये तो आज की बड़ी खबर। अब ऊपर लगी तस्वीर देखिए। तस्वीर में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी दिखाई दे रहे हैं। उनके ठीक बगल में दाएं साइड में एनसीपी के सर्वेसर्वा शरद पवार हैं। वहीं इन दोनों के अलावा अन्नासाहब शिंदे और सुप्रिया सुले भी मौजूद हैं। लेकिन इस तस्वीर में एक बच्ची दिखाई दे रही है जो सबसे ध्यान खींच रही है। वह राजीव गांधी को फूल दे रही है। क्या आपको इस लड़की का नाम पता है। आखिर यह लड़की कौन है इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
राजीव गांधी को फूल देने वाली बच्ची का नाम शलाका गुलाबचंद है। वह अजीत गुलाबचंद की लड़की हैं और यह तस्वीर 2 मई 1986 की है। तब देश की कमान इंदिरा गांधी के देहांत के बाद राजीव गांधी संभाल रहे थे। वह किसी कार्यक्रम के सिलसिले में राजीव गांधी बंबई आए थे। इस दौरान उनकी मुलाकात शरद पवार और सुप्रिया सुले के साथ इस लड़की से हुई। तब वह उम्र में छोटी थीं। राजीव गांधी जब वहां पहुंचे तब शलाका गुलाबचंद ने फूल देकर उनका स्वागत किया। तस्वीर में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है।