नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का अब तक का सबसे रोचक मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बीते रविवार को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। टाइटंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने 205 रन का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसको कोलकाता के लिए आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर रिंकू सिंह ने चेज किया।
कौन हैं यश दयाल?
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने युवा गेंदबाज यश दयाल को 3 करोड़ 20 लाख रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा था। पहले ही सीजन में यश ने 9 मैच में 11 विकेट लेकर सबको काफी प्रभावित भी किया था, जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश दौरे पर भारतीय स्क्वाड में भी जगह मिली थी। गौरतलब है कि आईपीएल 2023 उनके लिए अब तक इतना सुखद नहीं रहा। बता दें कि यश उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं। वह यूपी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। वहीं उनके पिता चंद्रपाल भी अपने जमाने में एक तेज गेंदबाज थे।
रिंकू और यश का है खास रिश्ता
दरअसल, रिंकू सिंह और यश दयाल दोनों ही डोमेस्टिक क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। दोनों टीममेट भी हैं। वहीं जब हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर बड़ी जीत दर्ज की थी। तो रिंकू ने इंस्टाग्राम पर उसके लिए एक पोस्ट शेयर की थी, जिस पर वह जीत की अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे। उसी पोस्ट पर यश दयाल ने भी कॉमेंट किया था और रिंकू को एक बड़ा खिलाड़ी बताया था, जिस पर रिंकू ने रियेक्ट भी किया था। यश का यह कॉमेंट देखकर लगता है कि दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग भी है।