चार्टर्ड अकाउंटेंट अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की मौत बहुराष्ट्रीय कंपनी अर्न्स्ट एंड यंग में नौकरी करने के चार महीने बाद ही हो गई. अब सेबेस्टियन की मां अनीता ऑगस्टीन ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की मौत काम के दबाव के कारण हुई है. उन्होंने कंपनी के भारत प्रमुख राजीव मेमानी को इस संबंध में पत्र लिखकर अपनी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार कारणों को व्यक्त किया है. आइए जानते हैं कि सीए सेबेस्टियन पेरायिल कौन थी, कहां की रहने वाली थी और कहां से पढ़ाई लिखाई की थी.
कंंपनी के इंडिया हेड राजीव को लिखे पत्र में मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को काम के बोझ से दबाकर रखा जाता था और उसे ज्यादा काम करने के लिए प्रेरित किया जाता था. पत्र में आगे अनीता ने लिखा की वह अक्सर रात में कई घंटों तक काम करती थी, जिस कारण वह सो नहीं पाई थी और इस कारण उसे कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो गई थी.
कंपनी को लिखे पत्र में अनीता ने लिखा की 6 जुलाई पुणे में सीए कन्वोकेशन में शामिल होने के वह अपने पति के साथ पहुंची थी. वहां सेबेस्टियन के सीने मे दर्द हुआ था और उसे डाॅक्टर के पास लेकर गए, जहां डाॅक्टर ने बताया कि कम सोने और कम खाने कारण उसे यह समस्या हुई है.
CA Anna Sebastian Perayil Profile: कहां की रहने वाली थी अन्ना?
अन्ना केरल के कोच्चि की रहने वाली थी. उन्होंने नवंबर 2023 में सीए की परीक्षा पास की थी. मार्च 2024 में उन्होंने ईएनवाई कंपनी में काम करना शुरू किया था. कंपनी को लिखे पत्र में मृतका की मां ने कहा कि उसके अंतिम संस्कार में कंपनी का एक भी कर्मचारी या अधिकारी शामिल नहीं हुआ.
CA Anna Sebastian Perayil: कहां से की थी पढ़ाई?
अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने सेक्रेड हार्ट कॉलेज थेवरा से फाइनेंस एंड टैक्सेशन में बैचलर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई की थी. उन्होंने बीकाॅम की पढ़ाई पूरी करने के बाद सीए की तैयारी शुरू की थी और नवंबर 2023 में एना ने सीए की परीक्षा पास की थी.