विरोध करने पर दबंग व्यक्ति जान से मारने की धमकी आखिर कौन सुनेगा इस विधवा महिला का दर्द
फतेहपुर पुलिस अधीक्षक एक नजर इस पीड़ित विधवा महिला की तरफ
संतोष कुमारी मैं ग्राम चक काजीपुर थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर की निवासिनी हूँ। मैं विधवा हूँ। मेरे पति स्व० सहदेव की मृत्यु चार वर्ष पूर्व हो गयी है। मैं अकेली घर गांव में रहती हूँ। मेरे कोई लड़का नहीं है। और मेरी एक लड़की है जिसकी शादी दूर हुई है। अकेली समझकर कुछ लोग मुझे परेशान करते हैं उनकी घर की औरतें भी गाली-गलौज और मारने की धमकियां देती रहती हैं। जिनके नाम इस प्रकार हैं। 1-सदाशिव पुत्र शंकर, 2-बालगोविन्द पुत्र शिवबालक इन लोगों के घर मेरे घर से जुड़े हुये हैं। हमारे दरवाजे के सामने खडन्जा के ऊपर अपने जानवर बांधते हैं। गोबर एव कचरा भी डालते रहते हैं। मना करने पर अनरगल लडाई व गाली गलौज करते हैं। और कहते हैं कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। कुल मिलाकर इन लोगों का मकसद है कि बुढ़िया घर की अकेली है इसको परेशान करेगें तो मकान छोड़ करके चली जायेगी इसके जाने के बाद तो इसकी घर जमीन हमारा कब्जा हो जायेगा। इसलिए मुझे गलत तरीके से परेशान करते हैं कोई मेरी सुनता नहीं है। सन् 2022 में मैंने थाना गाजीपुर में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन मेरी ऊपर ही दबाव बनाकर जबरजस्ती या आपसी समझौते में दस्तखत करवा लिया है। मैं अनपढ़ थी मुझको कुछ पता नहीं था कि इसमें क्या लिखा है। थाने में यह समझौता हुआ था और मैं दस्तखत नही कर रही थी लेकिन जबरजस्ती मुझको डरा धमका कर दस्तखत करवा लिया है। महोदय तभी से इन लोगों का मनोबल बढ़ गया है कि हमारा कोई कुछ बिगाड़ नहीं लेगा पहले से अब ज्यादा परेशान कर रहे हैं। मेरा घर का भी नुकसान करते हैं कभी ईंटे उखाड़कर एवं लकड़ी दरवाजा उखाड़ ले जाते हैं मना करने पर धमकी देते हैं कि तुमको हम लोग जानसे मार देगें।





